Special BSTC 2025- स्पेशल बीएसटीसी एडमिशन आवेदन शुरू, संपूर्ण जानकारी देखें @rehabcouncil.in

Special BSTC 2025 एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक उम्मीदवार rehabcouncil.in पर जाकर आवेदन करें। Special BSTC Online Form 2025 की लिंक फिलहाल डाउन है, लेकिन जल्द ही उपलब्ध होगी। Special BSTC Exam Date 2025 का नोटिस और Special BSTC Syllabus 2025 in Hindi PDF नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें। इस साल Special BSTC Course में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 12 जून से 12 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी, नोटिफिकेशन और डायरेक्ट लिंक सहित विवरण नीचे दिए गए हैं। आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देश जरूर पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan BSTC Pre DELED Exam Date 2025 Out: Pre DELED BSTC Exam Conducted on this date of june month

Special BSTC 2025 Overview 

Organization National Board of Examination in Rehabilitation(NBER)
Course nameSpecial Education Courses (D.Ed.Spl.Ed.)
CategorySpecial DElEd Admission 2025
Selection typeMerit Based
LocationAll India
Registration (including Choice filling) date12 June to 12 July 2025
Merit and Counselling Result Live (1st Round result)14 July 2025
Apply ModeOnline
Official Websitehttp://rehabcouncil.in

स्पेशल बीएसटीसी एडमिशन 2025 लेटेस्ट अपडेट

बीएसटीसी स्पेशल एजुकेशन शिक्षक अब प्रारंभिक विद्यालयों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए पात्र हैं। स्पेशल बीएसटीसी कोर्स ऐसे अभ्यर्थियों के लिए है जो स्पेशल एजुकेशन टीचर बनना चाहते हैं। देशभर में इस कोर्स के लिए 717 से अधिक मान्यता प्राप्त कॉलेज हैं, जिनमें से राजस्थान में करीब 19000 सीटें उपलब्ध हैं। वर्तमान में स्पेशल बीएसटीसी के लिए 53 कॉलेज सूचीबद्ध किए गए हैं और आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। Special BSTC 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 रखी गई है।

भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पेशल बीएसटीसी एडमिशन 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य महिला एवं पुरुष उम्मीदवार online form के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले RCI official notification को ध्यानपूर्वक पढ़ना अनिवार्य है। इसके बाद ही स्पेशल बीएसटीसी एडमिशन फॉर्म 2025 भरा जाए। ऑनलाइन आवेदन लिंक नीचे दिया गया है। यह कोर्स इन प्रोग्रामों के लिए लागू है: Special Education D.Ed., D.Ed.Spl Ed (IDD), D.Ed.Spl ED (HI), D.Ed.Spl (VI), DISLI, DTSL और D.Ed. Specific. SIPERS 2025 का आधिकारिक नोटिस RCI की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है। स्पेशल BSTC 2025 की पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट जरूर देखें।

Special BSTC Colleges in Rajasthan 2025

Important Date (महत्वपूर्ण तिथि)

रजिस्ट्रेशन (विकल्प भरने सहित) प्रारंभ तिथि12 जून 2025
रजिस्ट्रेशन (विकल्प भरने सहित) अंतिम तिथि12 जुलाई 2025
मेरिट और काउंसलिंग परिणाम लाइव (प्रथम राउंड परिणाम)14 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश प्रारंभ समय (प्रथम राउंड परिणाम)14 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश समाप्ति समय (प्रथम राउंड परिणाम)20 जुलाई 2025
काउंसलिंग परिणाम (पहला राउंड दूसरा चरण)22 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश प्रारंभ समय (पहला राउंड- दूसरा चरण)22 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश समाप्ति समय (पहला राउंड- दूसरा चरण)24 जुलाई 2025
दूसरे राउंड के लिए विकल्प भरने का समय (रिक्त सीटों पर)25 जुलाई 2025
दूसरे राउंड के अंतिम समय के लिए विकल्प भरना27 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश प्रारंभ समय (दूसरा राउंड)28 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश समाप्ति समय (दूसरा राउंड)30 जुलाई 2025
ओपन राउंड काउंसलिंग प्रारंभ समय (रिक्त सीटों पर)23 जुलाई 2025
ओपन राउंड काउंसलिंग समाप्ति समय09 अगस्त 2025
कक्षाओं का प्रारंभ21 जुलाई 2025

Age Limit Details (आयु सीमा)

ऑनलाइन आवेदन के लिए किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा का कोई प्रावधान नहीं है।

Mahatma Gandhi Government School Admission English Medium

Application Form Fee (आवेदन शुल्क)

सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार की आवेदन शुल्क ₹500 रखी गई है वही एससी एसटी पीडब्ल्यूडी और ईएसएम कैटिगरी के उम्मीदवार इस फार्म के लिए ₹350 आवेदन शुरू किया जाएगा आवेदन शुल्क का भुगतान सभी उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं

  • General/ OBC/ EWS = 500/-
  • SC/ ST/ PWD = 350/-
  • Payment Mode = Online

Qualification And Eligibility (शैक्षणिक योग्यता और पात्रता)

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है: उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% या इसके समकक्ष योग्यता के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार न्यूनतम अंक प्रतिशत में छूट मिलेगी.

नौकरी

Required Documents (आवश्यक दस्तावेज)

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज
  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • मूल प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र या ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
  • अन्य कोई दस्तावेज जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

Special BSTC 2025 Merit List Date (मेरिट लिस्ट)

ChatGPT said:

स्पेशल बीएसटीसी कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने नजदीकी मान्यता प्राप्त बीएसटीसी कॉलेज में जाकर ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा। आवेदन के बाद कॉलेज स्तर पर सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके पश्चात स्पेशल बीएसटीसी मेरिट लिस्ट 14 जुलाई 2025 को अधिकारिक वेबसाइट rehabcouncil.in पर जारी की जाएगी। यह मेरिट सूची 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर तैयार की जाएगी। स्पेशल बीएसटीसी एडमिशन लिस्ट, रिजल्ट अपडेट, और कटऑफ की ताज़ा जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप से जरूर जुड़ें।

Selection Process Special BSTC Admission 2025

इसमें लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा स्पेशल बीएसटीसी कोर्स के लिए अभ्यर्थियों का चयन 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा आपको पंजीकरण करते समय अपने निकटतम कॉलेज के विकल्प भरने होंगे दिव्यांगजनों के माता-पिता और भाई-बहनों को विकलांगता के प्रतिशत के आधार पर प्रवेश में वरीयता दी जाएगी।

  • Merit of marks obtained in 12th Class
  • Document Verification

How To Apply Online Special BSTC 2025 ?

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rehabcouncil.in/ पर जाना है
  • आपको होम पेज पर दिए गए RCI Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद सभी आवश्यक निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और फिर Proceed बटन पर क्लिक करना है
  • यहां पर अभ्यर्थी को अपना नाम, Aadhaar नंबर, पूर्ण पता और पूछी गई सभी जरूरी जानकारी सही-सही भरनी है, फिर Submit पर क्लिक करना है
  • आपको ईमेल और SMS के माध्यम से rehabcouncil.in login credentials प्राप्त होंगे जिनकी मदद से आप होम पेज पर वापस जाकर लॉगिन कर सकते हैं
  • इसके बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी विवरण सही तरीके से भरने होंगे
  • फिर आपको अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और सभी आवश्यक दस्तावेजों की PDF फॉर्मेट में अपलोडिंग करनी है
  • इसके बाद अपनी श्रेणी (Category) के अनुसार Online Application Fee Payment करना होगा
  • फिर पाठ्यक्रम का चयन करें और न्यूनतम 5 संस्थानों का चयन करना अनिवार्य है, सभी विकल्पों को जोड़ने के बाद उन्हें Lock करना होगा
  • फाइनल सबमिट करने से पहले सभी दर्ज की गई जानकारी को एक बार जांच लें, फिर आवेदन पत्र और Payment Receipt का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply Online Linkhttps://rehabcouncil.in/Login
Notification Linkhttps://drive.google.com/file/d/1T2rRTwcgwC_u5bzyHbHvUDlqeiaX57j6/view
Official Websitehttps://rehabcouncil.in/

FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)

Special BSTC Admission 2025 Online Form Date ?

स्पेशल बीएसटीसी के ऑनलाइन फॉर्म 12 जून से 12 जुलाई 2025 तक ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भरे जाएंगेSpecial BSTC Online Form Link ?

आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और किस प्रकार आवेदन करना है उसकी जानकारी ऊपर उपलब्ध करवा दी गई है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top