Rajasthan BSTC Exam Date 2025- राजस्थान स्पेशल बीएसटीसी एग्जाम डेट जारी,अब इस दिन होगी परीक्षा

Last Updated on September 3, 2025 by My Aadhaar Card

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan BSTC Exam Date 2025:-राजस्थान BSTC Online Form की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। अब सभी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के BSTC Admit Card 2025 और एग्जाम डेट का इंतज़ार कर रहे हैं। आपको बता दें कि Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2025 का आयोजन 28 अगस्त 2025 को सभी जिलों के अलग-अलग Exam Center List के अनुसार कराया जाएगा। अगर आपने अभी तक BSTC Online Apply नहीं किया है, तो आप 30 जुलाई 2025 से पहले आधिकारिक वेबसाइट https://predeledraj2025.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा और BSTC Notification 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आप विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें।

Top special BSTC colleges in Rajasthan 2025

Rajasthan BSTC Exam Date Application Form

राजस्थान BSTC Online Apply प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो चुकी है और इसके Application Form 30 जुलाई तक भरे जाएंगे। इस Vacancy में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार Last Date से पहले Official Website के जरिए Online Application कर सकते हैं। Recruitment Board द्वारा इस Entrance Exam का आयोजन 28 अगस्त 2025 को किया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस साल Rajasthan BSTC Vacancy कुल 24,720 Posts पर निकाली गई है, जिसके लिए लगभग 90,000 Candidates ने Online Registration किया है।

Rajasthan BSTC 2025 Application Fee

राजस्थान बीएसटीसी भर्ती परीक्षा सामिल होने वाले व्यक्ति के लिए आवेदन शुल्क डीएलएड सामान्य अथवा डीएलएड संस्कृत में से किसी एक विषय में प्रवेश हेतु सभी कैटेगरी के अभ्यार्थी से ₹400 रुपए का शुल्क रखा गया है। इसके अलावा डीएलएड सामान्य और डीएलएड संस्कृत दोनों विषय के लिए ₹450 का शुल्क रखा है (For All Category)

Special BSTC 2025- स्पेशल बीएसटीसी एडमिशन आवेदन शुरू, संपूर्ण जानकारी देखें @rehabcouncil.in

What is the number of paper in BSTC

राजस्थान बीएसटीसी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बता दे कि यह परीक्षा कुल 600 अंको की आयोजित कराई जाएगी जिसमें 200 पर्सन पूछे जाएंगे हैं। इस परीक्षा में सभी विषय के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिसमें राजस्थान GK, हिंदी, English, संस्कृत, Mental Ability और Teaching Aptitude जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं। बीएसटीसी में प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा। इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। बीएसटीसी में अब पास होने के लिए 33 की जगह 40 फीसदी अंक लाने होंगे।

BSTC Government College List 2025: राजस्थान बीएसटीसी गवर्नमेंट कॉलेज पीडीएफ डाउनलोड यहां से करें

Rajasthan BSTC 2025 Exam Pattern

SectionSubjectQ. NumberNumber
Aमानसिक योग्यता50150
Bराजस्थान की सामान्य जानकारी50150
Cशिक्षण अभिक्षमता50150
DIअंग्रेजी2060
IIसंस्कृत3090
IIIहिंदी3090

Rajasthan BSTC 2025 Educational Qualification

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है अगर आप भी इस वर्ष 12वी परीक्षा उत्तीर्ण किया है तो आप बीएसटीसी के लिए अप्लाई कर सकते है।

Special BSTC Merit List 2025: स्पेशल BSTC 2025 की पहली लिस्ट जारी, देखें अपना नाम

How To Apply For Rajasthan BSTC 2025

  • सबसे पहले BSTC Official Website को ओपन करें।
  • इसके बाद D.El.Ed Admission 2025 Online Form पर क्लिक करें।
  • अब Online Application Form में पूछी गई सभी details को ध्यान से भरें।
  • इसके बाद आप अपने जरूरी documents upload करें।
  • अपनी category wise application fee payment ऑनलाइन करें।
  • अंत में आवेदन पत्र का print out निकाल लें।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top