Rajasthan BSTC 3rd List 2025: राजस्थान बीएसटीसी तृतीय लिस्ट हुई जारी, यहा से चेक करें

Last Updated on August 7, 2025 by My Aadhaar Card

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan BSTC 3rd List 2025 का इंतज़ार कर रहे लाखों विद्यार्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने 27 जुलाई 2025 को BSTC Counselling 2025 के तहत सेकंड कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी थी। अगर आपने उस लिस्ट में BSTC College Allotment नहीं पाया था या Upward Movement Form भरा था, तो अब आपके लिए एक जरूरी मौका आ गया है। जिन स्टूडेंट्स का नाम सेकंड लिस्ट में नहीं आया था, उनके लिए राहत की खबर है कि VMOU BSTC Latest Update के अनुसार अब BSTC Third Allotment List 2025 की तारीख तय हो चुकी है। यह लिस्ट अब 18 अगस्त 2025 को ऑफिशियली जारी की जाएगी।

BSTC Government College List 2025: राजस्थान बीएसटीसी गवर्नमेंट कॉलेज पीडीएफ डाउनलोड यहां से करें

Rajasthan BSTC 3rd List 2025 Overview

संस्था का नामवर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा
कोर्स नामPre D.El.Ed (BSTC) 2025
बीएसटीसी थर्ड लिस्ट जारी होने की तिथि18 अगस्त 2025
कुल सीटें25,970
कुल कॉलेज377

Special BSTC Merit List 2025: स्पेशल BSTC 2025 की पहली लिस्ट जारी, देखें अपना नाम

BSTC 3rd Allotment List 2025 कब आएगी?

राजस्थान बीएसटीसी थर्ड लिस्ट 2025 18 अगस्त 2025 (सोमवार) को VMOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।

बीएसटीसी तृतीय लिस्ट के बाद क्या करना होगा?

Rajasthan BSTC 3rd List 2025 अब 18 अगस्त 2025 को जारी होगी। थर्ड लिस्ट में नाम आने के बाद आपको 18 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक अपने कॉलेज में Fee Submission करना होगा। इसके साथ ही 18 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक कॉलेज में जाकर College Reporting और जरूरी दस्तावेजों का Document Verification करवाना जरूरी रहेगा।

Rajasthan BSTC Pre DELED Exam Date 2025 Out: Pre DELED BSTC Exam Conducted on this date of june month

BSTC 3rd List Important Dates

तृतीय चरण अलॉटमेंट सूची जारीसरकारी भर्ती18 अगस्त 2025
तृतीय अलॉटमेंट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क 13555 रुपए का ऑनलाइन भुगतान तिथिBSTC कॉलेज प्रवेश परीक्षा पुस्तकेंसूची राजस्थान में सरकारी नौकरियां18 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक
अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं उपस्थित होकर आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग की तिथि18 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक
शैक्षणिक संस्थान द्वारा अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों का सत्यापन कर उन्हें अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापित करना18 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक
संस्था द्वारा प्रमाणीकरण के बाद अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लॉगिन से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करना18 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक

Rajasthan BSTC College Allotment के जरूरी दस्तावेज

कॉलेज रिपोर्टिंग के समय निम्न दस्तावेज़ों की जरूरत होगी:

  • BSTC Admit Card
  • BSTC Result / Scorecard
  • Registration Slip
  • Allotment Letter
  • फीस भुगतान रसीद (Counselling & Admission)
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • उप-श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड
  • 6 पासपोर्ट साइज फोटो
  • शपथ पत्र (50 रुपये के स्टांप पर)
  • जन आधार कार्ड (यदि हो)

BSTC Provisional Admission Slip कैसे निकालें?

  1. कॉलेज से Online Admission Approval मिलने के बाद official website पर जाएं
  2. “Check Admission Status (Provisional Admission Slip)” लिंक को क्लिक करें
  3. Login Details जैसे Counselling ID, Roll Number, Date of Birth भरें
  4. College में जाकर Document Verification करवाएं
  5. “Print Provisional Admission Slip” बटन पर क्लिक करके PDF Download कर लें

How to Check Rajasthan BSTC 3rd List 2025

  1. https://predeledraj2025.in वेबसाइट खोलें
  2. “Pre DELED 3rd Allotment List 2025” लिंक पर टैप करें
  3. अपनी जानकारी भरें – Roll Number, Counselling ID, Date of Birth
  4. Proceed बटन दबाएं
  5. आपका College Allotment Result स्क्रीन पर दिखाई देगा
  6. BSTC Counselling Result का Print या Screenshot सेव कर लें

राजस्थान बीएसटीसी तृतीय लिस्ट 2025 महत्वपूर्ण लिंक

ऑफिसियल वेबसाइटpredeledraj2025.in
BSTC 3rd List 2025 noticeडाउनलोड करे
बीएसटीसी फर्स्ट लिस्ट 2025डाउनलोड करे
बीएसटीसी सेकंड लिस्ट 2025डाउनलोड करे
बीएसटीसी तृतीय लिस्ट 2025डाउनलोड करे (18 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी)

FAQs

Q1. BSTC 3rd List 2025 कब जारी होगी?

BSTC 3rd List 18 अगस्त 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

Q2. अगर कॉलेज अलॉट नहीं हुआ तो क्या करें?

BSTC 3rd List का इंतजार करें जो 18 अगस्त 2025 को जारी होगी।

Q3. Total BSTC Seats 2025 में कितनी हैं?

राजस्थान में 25,970 सीटें 377 कॉलेजों में उपलब्ध हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top