Aadhaar Address Change- आधार में बदलवाना है एड्रेस तो जान लें यह आसान तरीका, जल्द बनेगा काम

Aadhaar Mein Address Kaise Change Karwayein: अगर आपको अपने आधार कार्ड में किसी कारण से पता बदलवाना है तो आप बदलवा सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस आप यहां जान सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

आज के टाइम में कोई भी डॉक्यूमेंट लो, पर सबसे ज्यादा जरूरी जो दस्तावेज माना जाता है, वो है – आधार कार्ड। क्योंकि इस कार्ड में आपके बायोमेट्रिक (जैसे उंगली के निशान, आंख की स्कैनिंग) और डेमोग्राफिक (नाम, पता, जन्मतिथि आदि) डिटेल्स होती है।

आधार कार्ड में बिना हाई स्कूल या बर्थ सर्टिफिकेट कैसे होगी डेट ऑफ बर्थ अपडेट? जानें तरीका

आधार कार्ड की ज़रूरत तो हर जगह पड़ती है –

  • चाहे बैंक में अकाउंट ओपन करवाना हो,
  • सरकारी योजना (yojana) में नाम जुड़वाना हो,
  • या फिर कहीं अपनी पहचान (identity) प्रूव करनी हो।

अब मान लो थारो (आपका) एड्रेस बदल गयो है – जैसे घर बदल लिया, शादी के बाद महिला का पता बदल गया या किसी और कारण से – तो चिंता कोनी!
आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करवा सको हो।

इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके दिए हैं। नीचे जानो इसका पूरा प्रोसेस:

🔹 Aadhaar Card Address बदलवाने का तरीका (Online):

  1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाओ।
  2. “Update Your Aadhaar” सेक्शन में “Address Update” ऑप्शन सिलेक्ट करो।
  3. अपना आधार नंबर डालो और OTP से वेरिफाई करो।
  4. नया पता (New Address) सही-सही भरो और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट (जैसे बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि) अपलोड करो।
  5. सबमिट बटन दबाओ और रेफरेंस नंबर नोट कर लो।

🔸 ऑफलाइन तरीका (Offline via Aadhaar Seva Kendra):

  1. नजदीकी Aadhaar Seva Kendra जाओ।
  2. आधार अपडेट फॉर्म भरो और डॉक्यूमेंट साथ ले जाओ।
  3. बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद आपका एड्रेस अपडेट हो जाएगा।

ध्यान राखजो (ध्यान रखें):

  • एड्रेस अपडेट होने में 7 से 10 दिन लग सकते हैं।
  • अपडेट होने के बाद नया आधार डाउनलोड कर सको हो।

Pan Card 2.0 है ज्यादा सेफ और स्मार्ट, फर्जी लोन और फेक क्रेडिट कार्ड से बचाएगा, घर बैठे मात्र ₹50 में बनवाएं

आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदलवा सकते हैं? – Aadhaar Mein Address Kaise Change Karwayein

➤ आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट ऐसे करवा सको हो – Step by Step गाइड

📍 स्टेप 1 – Appointment लो आधार सेवा केंद्र पर

अगर आपको अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाणो है, तो आप ये काम आसानी स कर सको हो।
सबसे पहले, नजदीकी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जावणो पडेगो।
वहाँ जाके आपको appointment लेनी पडेगी।
जद दिन का टाइम मिले, उस दिन सही टाइम पे सेवा केंद्र पहुंचणो पडेगो।

📍 स्टेप 2 – Correction Form भरो

अब जब सेवा केंद्र पहुंच गया, तो वहाँ तंने एक Aadhaar Correction Form मिलसी।
इस फॉर्म में तंने भरणी पडेगी ये जानकारी:

  • अपना नाम (Name)
  • आधार नंबर (Aadhaar Number)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • और नवो एड्रेस (New Address) जिको अपडेट करवाणो है।

फॉर्म न ध्यान स भरजो, क्यूंकि छोटी गलती भी अपडेट रुकवा सकै है।

📍 स्टेप 3 – Address Proof लगाओ

फॉर्म के साथ में तंने address proof document भी attach करणी पडेगी।
Address proof में आप ये दस्तावेज लगा सको हो:

  • बिजली का बिल (Electricity Bill)
  • पानी का बिल (Water Bill)
  • या कोई और सरकारी एड्रेस वाला डॉक्युमेंट

ध्यान राखजो – documents की original copy साथ लेके जावो, scan या फोटो ना चाले।

📍 स्टेप 4 – Official Verification & Biometric

फॉर्म भरके और डॉक्युमेंट लगाके, अब तंने official पास जावणो पडेगो
वो फॉर्म और डॉक्युमेंट चैक करसी।
सब कुछ सही होवे तो, तंरो biometric verification करायो जासी (उंगलियों के निशान वगैरह)।
Verification पूरा होवे के बाद, address अपडेट हो जासी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

3 thoughts on “Aadhaar Address Change- आधार में बदलवाना है एड्रेस तो जान लें यह आसान तरीका, जल्द बनेगा काम”

  1. Pingback: Aadhar card Download with mobile number- मोबाईल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? जानें प्रक्रिया

  2. Pingback: Aadhar Card Mobile Number Update- आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर अपडेट या चेंज कैसे करें

  3. Pingback: Lock and Unlock Aadhaar Online: Safeguarding Your Privacy in the Digital Age - My Aadhaar Card

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top