Special BSTC Merit List Out 2025: स्पेशल बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट मेरिट लिस्ट जारी, यहां से चेक करें अपना नाम

Last Updated on August 7, 2025 by My Aadhaar Card

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Special BSTC Merit List Out 2025:- स्पेशल बीएसटीसी के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें Special BSTC Admission 2025 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को कॉलेज अलॉटमेंट कर दिया गया है। जिन बेटियों ने Online Special BSTC Form भरा था, वे अब Merit List Check Kaise Kare यह जानकर अपना नाम लिस्ट में देख सकती हैं।

Special BSTC Merit List 2025: स्पेशल BSTC 2025 की पहली लिस्ट जारी, देखें अपना नाम

स्पेशल बीएसटीसी की मेरिट लिस्ट 4 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इसमें इस बार भी No Entrance Exam रखा गया था, यानी बिना परीक्षा के Direct Admission Based on Merit List के माध्यम से कॉलेज अलॉट किया गया है। BSTC कोर्स खासकर उन Special Educator Banne Wale Students के लिए होता है जो Inclusive Education के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाते हैं। यह कोर्स पूरे भारत में 717 कॉलेजों और राजस्थान में करीब 19,000 सीटों पर करवाया जाता है।

BSTC Government College List 2025: राजस्थान बीएसटीसी गवर्नमेंट कॉलेज पीडीएफ डाउनलोड यहां से करें

स्पेशल बीएसटीसी एक ऐसा कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आप Special Teacher Vacancy, Govt Job for Special Educator या Private School Teaching Job के लिए योग्य हो जाते हैं। इसलिए जिन छात्रों ने आवेदन किया है, वे Official Website par apna naam merit list mein जरूर चेक करें।

Top special BSTC colleges in Rajasthan 2025

स्पेशल बीएसटीसी मेरीट लिस्ट जारी – Special BSTC Merit List Out

स्पेशल BSTC कॉलेज अलॉटमेंट मेरिट लिस्ट 4 अगस्त को जारी कर दी गई है। Rehabilitation Council of India (RCI) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर Special BSTC Merit List PDF अपलोड की है। जिन छात्रों का नाम इस BSTC College Allotment 2025 लिस्ट में आया है, वे 5 अगस्त से 9 अगस्त तक अपने चुने हुए इंस्टिट्यूट में जाकर Reporting और Admission प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके बाद BSTC Counselling Result First Round और Second Stage की लिस्ट 12 अगस्त को जारी की जाएगी। इन लिस्ट में शामिल हुए स्टूडेंट्स को 12 अगस्त से 14 अगस्त तक कॉलेज में Reporting करनी होगी। BSTC Admission Last Date और Reporting Time से जुड़ी सभी जानकारी ऑफिसियल पोर्टल पर देखी जा सकती है।

Rajasthan BSTC Pre DELED Exam Date 2025 Out: Pre DELED BSTC Exam Conducted on this date of june month

स्पेशल बीएसटीसी मेरीट लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया‌‌

स्पेशल BSTC मेरिट लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको Registration ID दर्ज करना होगा, फिर उसके बाद Password भरना है और नीचे दिखाई दे रहा Captcha Code सही-सही भरें। अब आपको नीचे दिए गए Login बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप लॉगिन करेंगे, आपके सामने आपकी BSTC Merit List Result ओपन हो जाएगा जिसे आप अच्छे से चेक कर सकते हैं।

स्पेशल बीएसटीसी मेरीट लिस्ट कॉलेज अलॉटमेंट यहां से चेक करें।https://rehabcouncil.in/Login
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top